Site icon नव अमर भारत

Exclusive! ! लाल परी के सुरूर में चूर दरोगा ने की पूर्व विधायक कुशाग्र सागर के प्रतिनिधि से बदसुलूकी, समर्थकों संग कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे मनोज शर्मा, देर रात कप्तान ने किया दरोगा अवधेश यादव को लाईन हाजिर

सह-संपादक सुनील मिश्रा की रिपोर्ट

बिसौली। बीती रात लालपरी के सुरूर में चूर दरोगा अवधेश यादव ने भाजपा के पूर्व विधायक कुशाग्र सागर के प्रतिनिधि मनोज शर्मा से बदसलूकी कर दी। अपमान से गुस्साए मनोज शर्मा दरोगा पर कार्यवाही की मांग को लेकर समर्थकों के साथ कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी होते ही कप्तान डा. बृजेश सिंह ने देर रात आरोपी दरोगी अवधेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया।

Exit mobile version