Site icon नव अमर भारत

बिसौली में गंगा जमुनी तहजीब बिगाड़ने की कोशिश, मजार में घुसकर कलाम-ए-पाक की बेहुरमती, कोतवाली पुलिस की बेपरवाही से बुलंद हैं खुरापातियों के हौंसले

Spread the love

शहबाज सैफी की रिपोर्ट

बिसौली। कोतवाली पुलिस की बेपरवाही नगर की गंगा जमुनी तहजीब को भारी पड़ सकती है। नगर की फिजां बिगाड़ने के मकसद से असामाजिक तत्वों ने शनिवार रात काशीराम कालोनी स्थित मजार में घुसकर कलाम-ए-पाक की बेहुरमती कर दी। सुबह तड़के जब कालोनी के वाशिंदों ने धार्मिक ग्रंथ को जला हुआ देखा तो समुदाय विशेष में आक्रोश फैल गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां बता दें कि शुक्रवार को मोहल्ला वीरबाबू बगिया में पशु का कंकाल मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने मामला गौकशी का बताते हुए जमकर हंगामा काटा था। पुलिस ने उक्त मामले में अपना पल्ला झाड़कर रफा दफा कर दिया। इससे खुरापातियों के हौंसले इतना बुलंद हो गये कि उन्होंने शनिवार रात मजार में घुसकर कलामे पाक की बेअदबी कर कोतवाली पुलिस को ही चुनौती दे डाली।

Exit mobile version