Site icon नव अमर भारत

प्राईमरी स्कूल में मिड-डे मील बनाते समय लगी भयंकर आग!! स्टाफ और पड़ोसियों की तत्परता से बड़ा हादसा टला,आग लगते ही विद्यालय के मासूम बच्चों को बाहर निकाला

प्राईमरी स्कूल में मिड-डे मील बनाते समय लगी भयंकर आग, स्टाफ और पड़ोसियों की तत्परता से बड़ा हादसा टला,
आग लगते ही विद्यालय के मासूम बच्चों को बाहर निकाला

कुंवरगांव(बदायूं)। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर मिड-डे मील योजना के तहत भोजन बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक संजीव मिश्रा ने स्टाफ के साथ मिलकर जान जोखिम में डाल बमुश्किल सिलैंडर को रसोई से बाहर निकाला।

आसपास के ग्रामीणों ने भी स्टाफ का सहयोग किया और बच्चों को घटनास्थल से बाहर निकाल लिया। बमुश्किल सिलैंडर में लगी आग पर काबू पाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में अफरा तफरी का आलम रहा। आग पर काबू पाने के बाद स्टाफ व अभिभावकों ने राहत की सांस ली।।
प्रधानाध्यापक संजीव मिश्रा ने बताया कि सिलेंडर लीकेज होने के चलते आग लग गई थी।

Exit mobile version