Site icon नव अमर भारत

Big Breaking! ! महाकुंभ से बिसौली का युवक लापता, परिजनों में हाहाकार, बस द्वारा बीती 27 जनवरी को प्रयागराज गये थे सौ से अधिक श्रद्धालु, लापता युवक की खोज जारी

Spread the love

महाकुंभ स्नान के बाद बिसौली का युवक लापता, परिजनों में हाहाकार, बस द्वारा बीती 27 जनवरी को प्रयागराज गये थे सौ से अधिक श्रद्धालु, लापता युवक की खोज जारी

बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव नागपुर से बीती 27 जनवरी को दो बसों द्वारा लगभग 120 ग्रामीण महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज गये थे। 28\29 जनवरी की रात संगम नोज पर भगदड़ से खौफजदा ग्रामीणों ने 29 जनवरी दोपहर बाद स्नान किया। इसके बाद सभी श्रद्धालु बसों में सवार हो गये। जब गिनती हुई तो गांव निवासी राहुल ठाकुर पुत्र भोजपाल(28) गायब मिला। कुछ ग्रामीणों के मुताबिक राहुल बस में आने के बाद मोबाईल छोड़कर कहीं चला गया। लापता युवक का पहले तो काफी देर तक इंतजार किया गया। बाद में उसकी काफी खोजबीन की गई। 30 जनवरी को दोनों बसें गांव वापस लौट आईं। राहुल के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। ग्राम प्रधान दयाराम ने बताया कि लापता युवक की खोजबीन जारी है।

Exit mobile version