Site icon नव अमर भारत

मध्यांचल में छंटनी से गुस्साए विद्युत संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों ने बदायूं में किया धरना प्रदर्शन, चारों विद्युत वितरण खंड कार्यालयों पर प्रदर्शन के‌ बाद ज्ञापन सौंपा

मध्यांचल में छंटनी से गुस्साए विद्युत संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों ने बदायूं में किया धरना प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

बदायूं\बिसौली\उझानी। एकाएक छंटनी के आदेश से गुस्साए निविदा संविदा कर्मियों ने जिले भर में अपनी ताकत का अहसास करा दिया। बिसौली, उझानी समेत चारों विद्युत वितरण खंड कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन के‌ दौरान कर्मचारी नेता ऊर्जा मंत्री और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर गरजे। जुलूस निकाला और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

https://navamarbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/1000774633.mp4

यहां बता दें कि एक फरवरी से विद्युत विभाग के अधीन कंपनी ने मध्यांचल पावर कॉरपोरेशन के चालीस प्रतिशत आउटसोर्स कर्मचारियों को एक साथ बाहर निकालने के आदेश जारी किए हैं। इसकी सूचना मिलते ही विद्युतकर्मियों में रोष फैल गया। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को कर्मचारियों ने जिले के चारों विद्युत वितरण खंड कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। सैंकड़ों कर्मचारी जुलूस की शक्ल में सड़कों पर आ गए। बिसौली विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के‌ बाद सैंकड़ों कर्मचारी नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंच गए। जमकर नारेबाजी के बीच तहसीलदार विजय शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, प्रैमचंद्र प्रजापति, सौरभ उपाध्याय, मदनगोपाल शर्मा, सैयद शानू , हिदायत, हर्षित शर्मा, आदि प्रमुख विद्युत संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version