Site icon नव अमर भारत

दबंग चरित्रहीन नशेड़ी भाई ने अनुज वधू का किया रेप … आवेश में आकर छोटे ने कर दिया मर्डर, दो दिन बाद विरोधियों को नामजद करा दी एफआईआर, गहनता से हुई जांच तब सामने आई सच्चाई, …..एसपी देहात केके सरोज क्या बोले !!–पूरी खबर सिर्फ 🌹नव अमर भारत🌹 यानि NAB News पर

दबंग चरित्रहीन नशेड़ी भाई ने अनुज वधू का किया रेप … आवेश में आकर छोटे ने कर दिया मर्डर, दो दिन बाद विरोधियों को नामजद करा दी एफआईआर, गहनता से हुई जांच तब सामने आई सच्चाई
बदायूं। बदायूं पुलिस ने चौंका देने
वाला हत्या का खुलासा किया है।

नशे में धुत्त बड़े भाई ने छोटे भाई की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी से रेप कर डाला। अचानक शौच के बाद घर पहुंचे छोटे भाई ने जब हैवानियत का मंजर देखा तो बड़े भाई की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के दो दिनों बाद देरी से रंजिशन विरोधियों पर एफआईआर दर्ज करा दी।
पुलिस जांच के बाद पूछतांछ में आरोपी छोटे भाई ने गुनाह कबूल कर सारी असलियत बता दी।
यहां बता दें कि उक्त घटना जरीफनगर थाना क्षेत्र में बीती दो फरवरी की रात्रि में हुई थी।

Exit mobile version