Site icon नव अमर भारत

पहली बार “समारोहपूर्वक” हुआ कप्तान साहब का वार्षिक निरीक्षण!! सब कुछ “ओके” मिला , आवाभगत से “गदगद” नजर आए कप्तान और उनके नायब

पहली बार “समारोहपूर्वक” हुआ कप्तान का वार्षिक निरीक्षण!! सब कुछ “ओके” मिला , आवाभगत से “गदगद” नजर आए कप्तान और उनके नायब

बिसौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० ब्रजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को कोतवाली का पूर्व निर्धारित वार्षिक निरीक्षण किया। कई दिन पहले से ही उक्त कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा भी रही। दो दिन पूर्व से कोतवाली परिसर को दुल्हन की माफिक सजाया गया। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह व एसएसआई शिवेन्द्र भदौरिया ने कप्तान साहब का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। भव्य स्वागत से कप्तान और एसपी देहात केके सरोज अभिभूत नजर आये। एसएसपी ने कोतवाली निरीक्षण के अलावा महिला हेल्प डेस्क का भी उदघाट्न किया। इस दौरान एसडीएम राशि कृष्णा, सीओ संजीव कुमार, चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Exit mobile version