Site icon नव अमर भारत

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! ! 27 फरवरी यानि कल डीआरए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिसौली में वृहद रोजगार मेले का आयोजन, कितने युवाओं को मिलेगा रोजगार….पूरी खबर पढ़ें 🌹नव अमर भारत🌹 यानि NAB News पर

बिसौली। बेरोजगार युवाओं के लिए यह खुशखबरी हो सकती है। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में डीआरए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहस्पतिवार 27 फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कालेज के वरिष्ठ प्रोफेसर और कैरियर एवं काउंसलिंग प्रकोष्ठ प्रभारी डा. मदनमोहन वार्ष्णेय व सेवायोजन कार्यालय बदायूं से परवेज खान ने बताया कि रोजगार मेले में प्रदेश की 10 नामचीन कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित है। श्री वार्ष्णेय ने बताया कि उक्त सभी कंपनियों में लगभग 800 रिक्त पदों पर भर्ती की जाना है। परवेज खान ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर रोजगार मेले में पहुंचें।

Exit mobile version