बिसौली। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अबरार अहमद के नेतृत्व में कार्यालय स्टाफ द्वारा पालिका प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष श्री अहमद ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा कि नगर सदैव गंगा जमुनी तहजीब से ओतप्रोत रहा है। यहां के हर जाति धर्म के मानने वाले मिल जुलकर सभी त्यौहार इत्यादि मनाते चले आए हैं।
शाम तक चले भंडारे में श्री अहमद व पालिका लिपिकों, कर्मचारियों ने लोगों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर लेखा लिपिक मशकूर खां, राजस्व लिपिक राजीव कुमार, लिपिक महेश शर्मा, यशोदानंदन मौर्य, जितेन्द्र कुमार, विकास बाबू, सभासद शिवशंकर रस्तोगी, विनीत वार्ष्णेय बस वाले, अभीक्ष पाठक, दीपक पाठक, इंदिरा आनंद, नदीम, उमेश मौर्य, शीराज, सुरेन्द्र कश्यप, जावेद, गुड्डू खान आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।