Site icon नव अमर भारत

बंदरों के झूलने से धराशाई हो गए चार जर्जर पोल, लोगों की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

बिसौली। ‌बंदरों के झूलने से एक साथ चार विद्युत पोल धराशाई हो गए‌‌। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सड़क पर बिखरे तार व केबिलों के कारण काफी देर तक मार्ग अवरूद्ध हो गया।
इसे विद्युत विभाग की लापरवाही कहा जाए या कुछ और, वृहस्पतिवार अपराह्न लगभग तीन बजे नगर के बुध बाजार स्थित चार जर्जर पोल एक साथ टूटकर सड़क पर जा गिरे। मोहल्ले वालों के मुताबिक एक पोल बंदरों के झूलने से गिर गया। देखते ही देखते आगे के तीन अन्य पोल भी धराशाई हो गए। चूंकि पोल गिरते समय बिजली आ रही थी इसलिए मोहल्ले में चीख पुकार मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वरना सड़क पर गिरे तार और केबिलों के जाल में उलझकर करंट से जानें भी जा सकती थीं। सूचना पर पहुंचे एक लाइनमैन ने मोहल्ले की बिजली काटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। मोहल्ले के वाशिंदों की मानें तो बीते काफी समय से बिजली विभाग के आला अफसरान से उक्त जर्जर खंबों को बदलवाने की मांग की गई लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

Exit mobile version