Site icon नव अमर भारत

कन्हैया की शोभायात्रा पर नगरवासियों ने की पुष्पवर्षा, इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी विदेश शर्मा ने फिर बंटोरीं सुर्ख़ियां

बिसौली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा के आगे चल रहे काली अखाड़े व नृत्य करते कलाकार सभी का मन मोह रहे थे। घरों से बाहर उमड़ पड़े नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। जगह जगह लोगों ने जलपान कराया।
दबतोरी रोड स्थित बाईजी मंदिर पर कोतवाल हरेंद्र सिंह ने शोभायात्रा का विधिवत पूजन किया। इंस्पेक्टर श्री सिंह ने स्वयं झांकी से सुसज्जित ट्रैक्टर चलाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। शोभायात्रा के दौरान कोतवाल व कस्बा चौकी प्रभारी विदेश शर्मा ने दलबल के साथ हाइवे पर जाम न लगने दिया। दोनों अधिकारियों ने न तो शोभायात्रा में व्यवधान उत्पन्न होने दिया और न ही हाइवे पर जाम लगने दिया। इस दौरान श्रीकृष्ण गुप्ता कन्हैया, राजकुमार मौर्य, चन्द्रपाल शर्मा, पंडित प्रवीण शर्मा आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Exit mobile version