Site icon नव अमर भारत

कच्चे मकान की छत ढहने से वृद्धा की दर्दनाक मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

Spread the love

जर्जर कच्चे मकान की छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत , परिजनों ने पोस्ट मार्टम करवाने से किया इन्कार

दानवीर सिंह की रिपोर्ट –
आसफपुर
। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव हरदासपुर में एक जर – जर कच्चे मकान की छत अचानक गिरने से मकान में लेटी बुजुर्ग महिला चपेट में आ गई जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई ।
मृतक महिला के पति भजनलाल अब से कई वर्ष पहले स्वर्ग सिधार गए थे ।
मृतक महिला 69 वर्षीय विद्या देवी के दो लड़के सोमपाल व संतोकी के अलावा नाती पोतों से भरा परिवार है
दर्द नाक घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ।
यह घटना बिसौली थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर में सोमवार दोपहर के समय की बताई जा रही है ।
परिजनों की सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग के लेखपाल राहुल सिंह ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया ।
मृतका विद्या देवी के परिजनों ने दुर्घटना का लाभ लेने से मना करते हुए पोस्ट मार्टम कराने को साफ मन कर दिया ।
यह जानकारी लेखपाल राहुल सिंह ने दी ।

https://navamarbharat.com/wp-content/uploads/2025/09/1001451761.mp4
Exit mobile version