युवा ब्राह्मण नेता शिव भारद्वाज ने मुख्यमंत्री से की ब्राह्मण समाज पर हो अत्याचारों पर अंकुश लगाने की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बिसौली। युवा ब्राह्मण नेता शिव भारद्वाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ब्राह्मण समाज पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने की मांग की है।तहसीलदार विजय शुक्ला को सौंपे गए ज्ञापन में शिव भारद्वाज ने कहा है कि गाजीपुर जैसी घटनाएं ब्राह्मण समाज को विचलित करने वाली हैं। इन पर तत्काल अंकुश लगाने की जरूरत है। इसके अलावा ज्ञापन में स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।