Site icon नव अमर भारत

सिद्ध बाबा इंटर कालेज में मनाया गया बाल विवाह मुक्ति अभियान कार्यक्रम, प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा बोले- बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप

Spread the love

बिसौली। क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कालेज में बाल विवाह मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने छात्र- छात्राओं को बाल विवाह कुप्रथा के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है जिसे ख़त्म करने के लिए भारत सरकार बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 लाई। इससे पूर्व राजाराम मोहन रॉय जैसे समाज सुधारकों ने शारदा अधिनियम 1929 बना कर खत्म करने का प्रयास किया था। वर्तमान समय में बाल विवाह एक बुराई हैं हम सभी को वाल विवाह जैसी कुप्रथा को मिटाना हैं। इस अवसर पर नीरज चौहान,विपल्व भारती रामौतार मौर्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

मुनेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

Exit mobile version