बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने योगी सरकार की क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गुंडा एक्ट के प्रकरणों में तीन अभियुक्तों को जिला बदर किया है।
जिला बदर होने वाले अपराधियों में सरकार बनाम बेचा पुत्र रमजानी थाना इज्जत नगर, सरकार बनाम जगमोहन उर्फ तन्नू पुत्र राजकुमार थाना बारादरी तथा सरकार बनाम वसीम उर्फ गण्ठी पुत्र मो0 नवी अहमद थाना बारादरी जिला बरेली को छः माह के लिए जिला बदर किया गया है।
इसके अलावा सरकार बनाम ओमकार पुत्र कामता प्रसाद थाना फरीदपुर को धारा-17(3) भारतीय शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया गया है।

