नववर्ष 2026 की पूर्वसंध्या पर एसपी देहात के नेतृत्व में कोतवाली पुलिसबल ने प्रमुख तिराहे और चौराहे का किया सघन निरीक्षण
बिसौली। बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक देहात की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स ने एम एफ हाइवे पर जैसे ही मोर्चा संभाला तो वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने दो से अधिक बाइक सवारों को रोककर जमकर लताड लगाई। यहां बता दें कि नववर्ष के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क नजर आया। निरीक्षण अभियान के दौरान सीओ सुनील कुमार, इंस्पेक्टर राजेन्द्र पुंडीर आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

