लखनऊ। भयंकर शीतलहर और घने कोहरे की मार झेल रहे छात्र-छात्राओं को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव ने आगामी 5 जनवरी तक सभी माध्यमिक स्कूल कालेज में अवकाश का निर्देश जारी किया है।
भयंकर शीतलहर में योगी सरकार ने छात्र छात्राओं की ली सुध, माध्यमिक स्कूल कालेज में दिए 5 जनवरी तक अवकाश के निर्देश… शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने कहा – अधिकारी सख्ती से लागू करें आदेश

