Site icon नव अमर भारत

इंश्योरेंस हड़पने को युवक ने खुद ही कर ली मोबाइल शाप में चोरी, पुलिस की सख्ती के बाद शमशान भूमि से बरामद कराये 60 मोबाइल

Spread the love

बीमा हड़पने को कर्ज में डूबे व्यवसायी ने खुद ही की थी मोबाइल शाप में चोरी, पुलिस की सख्ती से टूटे युवक ने शमशान भूमि से बरामद कराए आईफोन

बिसौली। इंश्योरेंस हड़पने की खातिर शातिर युवक ने अपनी ही मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस की सख्ती के आगे युवक टूट गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मदनजुड़ी गांव की शमशान भूमि से 60 मोबाइल बरामद कर मामले का पर्दाफाश कर दिया।
यहां बता दें कि बीती 8 जनवरी को नूरपुर नागपुर गांव निवासी भुवनेश पुत्र देवपाल ने पुलिस को तहरीर दी थी। युवक के मुताबिक बिल्सी रोड स्थित उसकी मोबाइल शाप को चोरों ने निशाना बनाकर 36 स्मार्टफोन और 24 कीपैड फोन चोरी कर लिए। जांच के दौरान पुलिस को दुकान का ताला टूटा नहीं मिला तो शक गहराया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चैक किए तो कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। इसके बाद कोतवाल राजेन्द्र सिंह पुंडीर ने दुकानदार से सख्त पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। सीओ सुनील कुमार और इंस्पेक्टर राजेन्द्र पुंडीर ने मीडिया कर्मियों के सामने मामले का पर्दाफाश किया। सीओ के मुताबिक युवक ने खुद को कर्ज के बोझ तले दबा बताया और बीमा की धनराशि हड़पने के लिए उक्त कुचक्र रचना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई करने की तैयारी में है।

https://navamarbharat.com/wp-content/uploads/2026/01/1001866464.mp4
Exit mobile version