बिसौली। पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कितना सक्रिय रहते हैं इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली। चेयरमैन श्री अहमद को सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड पर पालिका का खड़ा पोल काफी जर्जर अवस्था में है जो मुसाफिरों के लिए खतरा साबित हो सकता है। पालिकाध्यक्ष ने तत्काल जिम्मेदार कर्मचारियों को पोल को उखाड़कर दूसरा पोल लगाने के निर्देश जारी कर दिए। जेसीबी और लिफ्ट मशीन के साथ बड़ी सावधानी के साथ पोल को उखाड़ा गया। इसी दौरान ठीक नीचे से गुजर रही पाइपलाइन लीकेज पाई गई। कर्मचारियों ने लीकेज दुरुस्त की तब दूसरा पोल लगाया गया। मरम्मत कार्य के दौरान पूरे समय चेयरमैन अबरार अहमद राजस्व लिपिक राजीव कुमार के साथ मौके पर ही मौजूद रहे।
मुसाफिरों को खतरा बने रोडवेज बस स्टैंड पर जर्जर पोल की चेयरमैन अबरार अहमद ने खुद की मौजूदगी में कराई मरम्मत, पोल के बेसमेंट पर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन भी ठीक कराई

