संभल। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप संभल को बेहतर तरीके से “संभालने” वाले कप्तान केके विश्नोई ने होली मनाने के दौरान सिर पर गिलास रखकर ऐसा नृत्य किया कि लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। होली और जुमे की नमाज के एक साथ होने पर जहां एक ओर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने टीम के साथ कानून व्यवस्था भली भांति संभाली वहीं अगले दिन अधीनस्थों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान कप्तान साहब ने सिर पर मिट्टी का गिलास रखकर डीजे की धुनों पर बेहतरीन डांस कर सभी को रोमांचित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में श्री विश्नोई साथियों के साथ होली के रंगों में सरोबार नृत्य करते नजर आ रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे