Happy Republic Day
Featured

परसिया की माया देवी ने असली समाजसेवा की दिखाई राह! अनाथालय के बच्चों संग मनाया अपने पौत्र का जन्मदिन, अनाथ बच्चों को भेंट की एलसीडी व अन्य उपहार

बदायूं। बिसौली के परसिया गांव निवासी माया देवी ने अपने पौत्र विशु मिश्रा का जन्मदिन बदायूं के आनंद मार्ग आश्रम स्थित अनाथालय में धूमधाम से मनाया। अनाथालय के बच्चों को माया देवी द्वारा एलसीडी प्रदान की गई तो उनके चेहरे खिल उठे। मासूम बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए दो बल्ले भी दिए। अनाथ बच्चों ने विशु मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा एडवोकेट के साथ केक काटा और गुब्बारे फोड़ जमकर जश्न मनाया। इस दौरान सभी बच्चों को भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम में शिशु सदन अनाथालय की संस्थापिका ब्रह्मचारिणी समर्पिता, वीरबाला मिश्रा, नवकांत देव शंंखधार, दीपक मौर्य, दीपेन्द्र मिश्रा, पूनम देवी, अगम, शुभ, भव्या, स्वाति, अंकित, निर्दोष शर्मा एडवोकेट, सुनील मिश्रा, डा. ओमेंद्र सिंह, सुनील सिंह एड., आदि उपस्थित रहे।

Show More

मुकेश वशिष्ठ

नव अमर भारत न्यूज में आपका स्वागत है🙏🏻 देश विदेश के समाचार - संपादक लेख पढ़ने के लिए पेश है आपका अपना न्यूज वेबसाइट धन्यवाद मुकेश वशिष्ठ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
Back to top button