Featured
व्यापारी और वकील भी हुए कोतवाल हरेंद्र सिंह के मुरीद, कप्तान को दिया प्रशंसा पत्र

व्यापारी और वकील भी हुए कोतवाल के हुए मुरीद, कप्तान को दिया प्रशंसा पत्र
बिसौली। कोतवाल हरेंद्र सिंह की कार्यशैली को लेकर जहां कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं वहीं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के साथ साथ तहसील बार एसोसिएशन ने भी इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह के पक्ष में कप्तान को सम्मान पत्र भेंट किया है।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा एडवोकेट ने कप्तान डा. ब्रजेश सिंह को सौंपे सम्मान पत्र में रक्षाबंधन सहित समस्त त्योहारों में उनके द्वारा किए गए जाम रोकने सम्बंधित उपायों और कार्यशैली की तारीफ की। वहीं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, नरेन्द्र दिवाकर, मोंटू मिश्रा आदि ने भी कोतवाल हरेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज विदेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ की कार्यकुशलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।