बिसौली। अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर सदैव मुखर रहने वाले विपेन्द्र सक्सेना एड. नहीं रहे। उनके बड़े पुत्र कौशल किशोर एडवोकेट ने बदायूं शमशान घाट पर मुखाग्नि दी।
मुंसिफ बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरदीप मिश्रा, बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष योगेश भारद्वाज एड, राजेश भारद्वाज एड, अनुमप शर्मा, रामसरन एड, आशिक अली, शोभित सक्सेना एड, आदि ने शोक व्यक्त किया है।

प्रातिक्रिया दे