एनटी ने गौवंश को ठंड से निजात दिलाने को दिए जरूरी इंतजामात के निर्देश
बिसौली ( बदायूं )। भीषण शीतलहर ठंड में नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने राजस्व टीम के साथ तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा पाठक , हुसैनपुर , नागपुर , नूरपुर आदि गांव में गौशालाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने सभी गौशालाओं के सम्बंधित केयर टेकर व जिम्मेदारों को गौवंशों को ठंड से बचाव रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्री यादव ने स्वयं गोवंश को गुड इत्यादि आहार भी खिलाया।
बिसौली से मुनेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट










