माहेश्वरी परिवार ने ली गरीबों की सुध, ढाई सौ जरूरतमंदों को चीफ गेस्ट विधायक आशुतोष मौर्या उर्फ राजू ने वितरित किए कंबल, डा. मनोज माहेश्वरी और डा. सुविधा माहेश्वरी बोले ट्रस्ट के माध्यम से अनवरत जारी रहेंगी जरूरतमंदों की सेवाएं
माहेश्वरी परिवार ने ली गरीबों की सुध, ढाई सौ जरूरतमंदों को चीफ गेस्ट विधायक आशुतोष मौर्या उर्फ राजू ने वितरित किए कंबल, डा. मनोज माहेश्वरी बोले ट्रस्ट के माध्यम से अनवरत जारी रहेंगी जरूरतमंदों की सेवा
बिसौली। महेश चंद्र माहेश्वरी कृष्णा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले हाड़कंपाती माघ मास की ठंड में ढाई सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
बदायूं रोड स्थित नवदीप हॉस्पिटल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्या उर्फ राजू ने कहा कि माहेश्वरी परिवार ने समाजसेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान किया है। वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनोज माहेश्वरी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुविधा माहेश्वरी ने कहा कि ट्रस्ट आगे भी समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश भारद्वाज, राजेश भारद्वाज, डा. नवदीप माहेश्वरी, डा. शिवानी माहेश्वरी, प्रभाकर शर्मा, भैंरोंप्रसाद मौर्य, डा. अंकुश गुप्ता सहित समस्त माहेश्वरी परिवारजन उपस्थित रहे।