Happy Rakshabandhan
Featured

कलम के सिपाहियों ने निकाली बाईक तिरंगा यात्रा, धर्म से पहले वतन‌ को मिले अहमियत और धुंधला न होने पाए समाज का आईना – मुकेश वशिष्ठ

बजरुल मलिक की रिपोर्ट

बिसौली। आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अजीम मौके पर जहां पूरे मुल्क में बल्कि दुनिया भर के देशों में हिंदुस्तानी तिरंगा लहराया वहीं नगर में कलम के सिपाहियों ने बाईक तिरंगा यात्रा निकाली। पत्रकारों ने जब ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदेमातरम्’ जैसे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए तो रास्तों पर मौजूद लोगों में भी जोश भर गया। तिरंगा रैली रोडवेज बस स्टैंड स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह से प्रारंभ हुई। रैली का नेतृत्व करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है इसे धुंधला न होने दें। धर्म चाहे जो भी हो लेकिन वतन को सबसे पहले अहमियत मिलना चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद मिश्र वत्स ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ‘छप्पर की थुनिया’ बनने से बचाना होगा। बाईक तिरंगा यात्रा गेस्ट हाउस से शुरू होकर तहसील रोड, आसफपुर रोड, मुख्य मार्ग, अटल चौक, बिल्सी रोड, बुधबाजार, बजरंग चौक, मुख्य चौराहा, बीच कुंआ, सराय होती हुई नगरपालिका स्थित नेहरू पार्क पर राष्ट्रगान के बाद विसर्जित हुई। इस दौरान सचिन जौहरी, ह्रदेश तिवारी, हिमांशु उपाध्याय, चंद्रपाल शर्मा, राजेश‌ भारद्वाज एड, राजकुमार मौर्य, अखिलेश मिश्रा, राहुल शाक्य, बंटू तिवारी, आशीष तिवारी, दीपक ठाकुर, सतेन्द्र मिश्रा, वारिद अंसारी, इफ्तिखार, शिशुपाल सागर, अकील अहमद खान, नसीरुद्दीन, बहादुर अली, ज्ञानसिंह, सुबनेश यादव, नीरज, शिवम शर्मा, अमित आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Mukesh Vashistha

नव अमर भारत न्यूज में आपका स्वागत है🙏🏻 देश विदेश के समाचार पड़ने के लिए पेश है आपका अपना न्यूज वेबसाइट धन्यवाद मुकेश वशिष्ठ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button