Featured
Big Breaking! ! महाकुंभ मेले में चार फरवरी तक वाहनों की नो एंट्री, वीवीआईपी पास भी रहेंगे निष्प्रभावी, मेला रास्ता भी वन वे, आज से पांच कौन से होंगे बड़े बदलाव- पूरी खबर पढ़ें 🌹नव अमर भारत🌹 यानि NAB News पर
![](https://navamarbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/new-project-3_1738138138-730x470.jpg)
![](https://navamarbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/1000761291.jpg)
Big Breaking! !
प्रयागराज।
गुरुवार यानि आज से महाकुंभ मेले में 4 फरवरी तक चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
वीवीआईपी पास भी अब 4 फरवरी तक निरस्त रहेंगे।
वहीं वीवीआईपी स्नान और एस्कॉर्ट की गाड़ियों के काफिले पर भी रोक लगाई गई है।
सिर्फ बाइक, एंबुलेंस नगर निगम और फायर की गाड़ियां ही अंदर चलेंगी।
29 जनवरी हादसे के बाद हुए आज से 5 बड़े बदलाव होंगे
मेला रास्ते को वन-वे कर दिया गया है, एक रास्ते से आए श्रद्धालुओं को स्नान के बाद दूसरे रास्ते से भेजा जाएगा
प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले चार पहिया वाहनों की शहर में एंट्री पर रोक लगी