
बिसौली। तहसील प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा निजामुद्दीनपुर शाह के संयुक्त तत्वावधान में बड़े बकाएदारों के खिलाफ कुर्की व बंधक कृषि भूमि पर झंडी लगाने की कार्यवाही हुई तो गांवों में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार सृजन यादव के नेतृत्व में टीम ने बकाएदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अन्य बकाएदारों को चेतावनी दे दी है। कुर्की होने वालों में अतर सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम अंबियापुर, शैलेश पाल सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी अंबियापुर ,रूम सिंह पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम गहोरा व इसी गांव निवासी बृजपाल सिंह पुत्र मुंशी सिंह शामिल हैं I इस दौरान नायब तहसीलदार सृजन यादव, लेखपाल अरविंद कुमार, अमित कुमार, अमीन वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक विकास शर्मा, सहायक प्रबंधक अजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।कुर्की और बंधक जमीन पर लाल झंडी लगीं तो बकाएदारों में मंच गया हड़कंप, प्रशासन