Featured
ओह ओए !! जे गुस्सा , बदायूं में हाईस्कूल के स्टूडेंट ने मामूली बात पर कालेज में लहराया तमंचा, पढ़ाई छोड़ इधर उधर भागे शिक्षक और छात्र छात्राएं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सनकी छात्र को मय तमंचे दबोचा


ओह ओए !! जे गुस्सा
बदायूं। हाईस्कूल का मासूम सा दिखने वाला छात्र सहपाठी से मामूली विवाद को लेकर कालेज में तमंचा लहराने लगा। आरोपी छात्र को गुस्से में देख कालेज परिसर में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई तब आरोपी छात्र को दबोचकर थाने ले जाया गया।
पूरा मामला थाना उसांवा क्षेत्र के अन्तर्गत गंगादीन इंटर कालेज गुरा नवीगंज का है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र को मय तमंचे गिरफ्तार कर लिया है।