निजीकरण के विरोध में बिजली संविदा कर्मियों ने जताया विरोध, कर्मचारी नेता बोले – नहीं होने देंगे निजीकरण
बदायूं\बिसौली\उझानी\सैदपुर। विद्युत संविदा कर्मियों ने काला फीता बांधकर निजीकरण का विरोध किया। संयुक्त संघर्ष समिति के आवाह्न पर पूरे जनपद के विद्युत कर्मियों ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में बिजली के निजीकरण को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर विद्युत उपकेंद्र सिलहरी नवादा कार्यशाला पनवडिया वजीरगंज सैदपुर उझानी बिसौली मुड़िया एवं खंड कार्यालयो पर कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी कार्य के दौरान पूरे दिन काला फीता बांधकर कार्य करते रहे।यहां प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनमानस को भी हानी होगी जिसे रोका जाना नितांत आवश्यक है। प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि निजीकरण से जहां विभागीय कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा है वहीं संविदा कर्मचारियों को किसी भी तरह सुरक्षित नहीं रखा गया है जिससे उनका भी रोजगार जाने का खतरा बना हुआ है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि निजीकरण से उपभोक्ताओं को बिजली पर मिलने वाला अनुदान बंद हो जायेगा जिससे बिजली की दरें बढ़ेंगी।इस दौरान आलोक भटनागर,अभय यादव,नवीन शंखधार,मोहसिन,हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव,धीरेंद्र कुमार सिंह,टीटू पटेल,विपिन कुमार, आदरणीय मुसाविर अली सिद्दीकी,मैहताव मियां,उमेश यादव,प्रदीप प्रजापति,दीपक मौर्य,ओमप्रकाश,संतपाल,करू, सुरजीत कश्यप आदि कर्मचारी मौजूद रहे।