Happy Republic Day
Featured

महिलाओं के संगठन इनरव्हील क्लब को आई शीतलहर में ठिठुरते गरीब रेहड़ी ठेले वालों की सुध, कपड़े और खाद्य सामग्री कीं वितरित

महिलाओं के संगठन इनरव्हील क्लब को आई शीतलहर में ठिठुरते गरीब रेहड़ी ठेले वालों की सुध, कपड़े और खाद्य सामग्री कीं वितरित
बिसौली।
भयंकर शीतलहर में जहां एक ओर प्रशासन और तमाम ढिंढोरा पीटने वाले समाजसेवियों को ठिठुरते गरीबों की सुध नहीं आई वहीं महिलाओं के संगठन इनरव्हील क्लब ने इनकी चिंता की।

क्लब की महिला सदस्यों ने नगर के जरूरतमंद रेहड़ी पटरी दुकानदारों को सर्दी से बचने के लिए टोपी, मफलर, दस्ताने, मोजे सहित खाने पीने की सामग्री के पैकेट बनाकर वितरित किया। इससे पहले दिनेश मधु रोटरी आई हॉस्पिटल में इनर व्हील क्लब की बैठक में क्लब की अध्यक्षा संगीता रस्तोगी ने कहा कि गरीब जरूरतमंदों की सेवा में इनरव्हील क्लब सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। सचिव मधु शर्मा व उपाध्यक्ष डॉ0 सुविधा माहेश्वरी ने कहा कि संगठन भविष्य में भी गरीब मजलूमों की सेवा अनवरत जारी रखेगा। इस अवसर पर आइसो रितु अग्रवाल, ट्रेसरार भारती अग्रवाल, लता अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नमिता गर्ग, दिव्या मित्तल, अर्चना वार्ष्णेय, नीरू अग्रवाल, अंशु गुप्ता, अनुपम शर्मा, रेनू अग्रवाल, कमलेश गुप्ता आदि महिला पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहीं।

Mukesh Vashistha

नव अमर भारत न्यूज में आपका स्वागत है🙏🏻 देश विदेश के समाचार पड़ने के लिए पेश है आपका अपना न्यूज वेबसाइट धन्यवाद मुकेश वशिष्ठ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button