साहब!! मेरा पति अय्याश है…..दर्जन भर लड़कियों से हैं नाजायज जिस्मानी रिश्ते…..मोबाइल में अश्लील फोटो वीडियो देख किया विरोध तो करता है मारपीट. …..जान से मारने की देता है धमकियां
साहब मेरा पति अय्याश है…..दर्जन भर लड़कियों से हैं नाजायज जिस्मानी रिश्ते…..मोबाइल में अश्लील फोटो वीडियो देख किया विरोध तो करता है मारपीट. …..जान से मारने की देता है धमकियां
बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित मायके से दो मासूम बच्चे लेकर एक महिला कोतवाली पहुंची और रो रोकर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह को अपना दुखड़ा सुनाने लगी। महिला के मुताबिक उसकी ससुराल वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में है। पति एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षक नियुक्त है। रोते बिलखते विवाहिता ने पति पर आरोप लगाया कि स्कूल और अन्यत्र की दर्जन भर लड़कियों से उसके शारीरिक सम्बन्ध हैं। जिनके सबूत उसके मोबाइल में सेव हैं। जब पत्नी ने तमाम अश्लील फोटो वीडियो स्वयं देखे तो पति से विरोध जताया। पीड़िता के मुताबिक अय्याश पति ने उसे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दीं। हवस के पुजारी ने पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि वह उसे तो छोड़ सकता है लेकिन उन लड़कियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा। आरोप है कि पति ने 20 बीघा जमीन बेचकर अय्याशी में उड़ाने की बात भी बोली। दो अबोध बच्चों को लेकर मां के साथ कोतवाली पहुंची विवाहिता ने अय्याश पति के खिलाफ तहरीर दे दी है। पति ने कोतवाली परिसर में पत्नी से लाख मान मनुहार की लेकिन समाचार लिखे जाने तक पत्नी अय्याश पति के खिलाफ कार्रवाई की जिद कर अड़ी थी। पुलिस ने भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़िता का कहना है कि उसने पूर्व में एक बार सुधरने का मौका दिया लेकिन वासना में अंधा हो चुका पति नहीं माना।