मुड़िया धुरेकी में खुराफाती तत्वों ने की गंगा जमुनी तहजीब बिगाड़ने की कोशिश, बीएसएनएल टावर पर भगवा उतार लगा दिया इस्लामिक झंडा, एसडीएम राशि कृष्णा मौके पर , हिंदूवादी संगठनों ने एसओ को 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर
एडिटर-इन-चीफ– मुकेश वशिष्ठ
बिसौली। कस्बा मुड़िया धुरेकी में खुराफाती तत्वों ने गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश की है। ईद-मिलादुन्नबी से दो दिन पूर्व असामाजिक तत्वों ने बीएसएनएल टावर पर भगवा झंडे को फाड़कर इस्लामिक झंडा फहरा दिया। खबर आग की तरह फैली तो सैंकड़ों की तादाद में कस्बे के वाशिंदे मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते नारेबाजी शुरू हो गई। सूचना पर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस तत्काल पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर माहौल को शांत कराया। एसडीएम राशि कृष्णा व तहसीलदार विजय शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और तत्काल विवादित झंडे उतरवा दिए। हिंदूवादी संगठनों के युवाओं ने थानाध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा को एक तहरीर सौंपी और सात नामजद आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसओ श्री वर्मा ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक अमला और तमाम पुलिस फोर्स मौके पर जमा थी।
इधर राष्ट्रीय गौरक्षक दल के जिलाध्यक्ष राजेश राणा ने कहा कि हिंदु धर्म और भगवा के खिलाफ ऐसी घटना जानबूझकर की गई है। प्रशासन और पुलिस को तत्काल प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ सख्त सै सख्त कार्रवाई करे।