Featured
वजीरगंज के बालाजी कोल्ड स्टोरेज का भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने किया शुभारंभ, जिलाध्यक्ष बोले- भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों और व्यापारी हित में चला रही तमाम योजनाएं, शीतगृह स्वामी इं. संदीप वार्ष्णेय ने जताया सभी का आभार

वजीरगंज। बिल्सी रोड स्थित बालाजी कोल्ड स्टोरेज एंड आईस फैक्ट्री ब्यौली का भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने विधिवत शुभारंभ किया। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों और व्यापारी वर्ग के हित में तमाम योजनाएं चला रही है। इसी के तहत आलू किसानों की भंडारण को लेकर चली आ रही समस्याओं को देखते हुए सरकार ने शीतगृह निर्माण में अनुदान की योजना चलाई है।

कोल्डस्टोरेज स्वामी इं. संदीप वार्ष्णेय ने कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य क्षेत्र के लघु व मझोले आलू उत्पादकों को लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर विश्वजीत गुप्ता, राहुल वार्ष्णेय, दीपेश वार्ष्णेय, रामौतार वार्ष्णेय, डा. दिलीप वार्ष्णेय, बिंटू, विपिन, महेश शर्मा, उपेन्द्र मौर्य आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे। इं. संदीप वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
