Happy Republic Day
Featured

थूककर चाटने में पारंगत पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती!! भारत से हैंडशेक विवाद में एशिया कप बहिष्कार ऐलान के बाद यूएई से मैच खेली पाक टीम, सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी

मुकेश वशिष्ठ की खास रिपोर्ट-

भारत से हारने के बाद हैंडशेक मामले को तूल देने वाले पाकिस्तान की हालत सांप छछूंदर जैसी हो गई है। टीम पाकिस्तान और पीसीबी ने बुधवार को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की घोषणा की। पाकिस्तानी बोर्ड एक घंटे बाद ही यू-टर्न लेने पर मजबूर हो गया और टीम होटल से स्टेडियम पहूंच गई। हालांकि टास लगभग एक घंटा देर से हुआ।थूककर चाटने वाले इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम और बोर्ड फैंस के निशाने पर आ गए। फैंस ने जमकर खिंचाई की। यहां बता दें कि 14 सितंबर को एशिया कप के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी। मैच में टास से लेकर मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान और खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों से हैंडशेक नहीं किया। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जीत सेना को समर्पित करने का ऐलान कर पाकिस्तान के ज़ख्मों पर नमक छिड़क दिया। इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी से मैच रैफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें हटाए जाने की मांग कर डाली। खिसियानी बिल्ली की तरह पीसीबी ने रैफरी एंडी पाइक्राफ्ट के खिलाफ कार्रवाई न होने की दशा में एशिया कप का बहिष्कार करने का ऐलान कर डाला। बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम स्टेडियम नहीं पहुंची तो मैदान में सन्नाटा छा गया। मीडिया में भी पीसीबी के बहिष्कार की खबरें आ गईं। मात्र एक घंटे बाद ही पाकिस्तान ने यू-टर्न लेते हुए बहिष्कार की घोषणा को वापस लिया। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने टीम को तत्काल स्टेडियम पहुंचने के निर्देश दिए तो सभी खिलाड़ी होटल से सीधे मैदान पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 146 रन बनाए हैं।

Show More

मुकेश वशिष्ठ

नव अमर भारत न्यूज में आपका स्वागत है🙏🏻 देश विदेश के समाचार - संपादक लेख पढ़ने के लिए पेश है आपका अपना न्यूज वेबसाइट धन्यवाद मुकेश वशिष्ठ

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button