Featured
Big Breaking! !व्यापारियों से मारपीट करने वाला दबंग दरोगा लाईन हाजिर, वीडियो वायरल हुई तो एक्शन में आए आला अफसरान, कप्तान ने सीओ सिटी से कराई जांच तब दरोगा जी का लाईन हाजिर आदेश हुआ जारी
Big Breaking! !
व्यापारियों से मारपीट करने वाला दबंग दरोगा लाईन हाजिर, वीडियो वायरल हुई तो एक्शन में आए आला अफसरान, कप्तान ने सीओ सिटी से कराई जांच तब दरोगा जी का लाईन हाजिर आदेश हुआ जारी
बदायूं। सोमवार को उसांवा थाने में तैनात एसआई गंगासिंह कस्बे के मुख्य चौराहे पर व्यापारियों से उलझ बैठे। जमकर तूतू मैं मैं के बाद वर्दी का रौब गांठते हुए दरोगा जी व्यापारियों पर टूट पड़े और एक दो को थप्पड़ भी रसीद कर दिए। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। कप्तान डा ब्रजेश कुमार सिंह ने सीओ सिटी को प्राथमिक जांच सौंपी। दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने दरोगा गंगा सिंह को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया।