धर्मेंद्र यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के कांवड़ियों का साहनी परिवार ने किया भव्य स्वागत, रविवार तड़के भंडारे का आयोजन
बिसौली से बजरुल मलिक की रिपोर्ट
बिसौली। साहनी एण्ड ब्रदर्स व साहनी ईंट भट्टा उद्योग के तत्वावधान में धर्मेंद्र यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के कांवड़ियों का बीते शनिवार की रात नगर में भव्य स्वागत किया गया। युवा समाजसेवी व सपा नेता गौरव साहनी व उनके पिता निर्लय साहनी ने लगभग पांच दर्जन कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था पूर्णागिरी धर्मशाला में कराई। रविवार तड़के साहनी परिवार ने कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया। यहां बता दें कि आजमगढ़, मैनपुरी व फर्रूखाबाद के पांच दर्जन कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर नगर में पधारे। आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा नेता गौरव साहनी को उक्त बारे में बीती रात फोन पर सूचना दी तो श्री साहनी ने आनन फानन में सारी तैयारियां पूर्ण कर लीं। कांवड़ियों का साहनी परिवार ने भव्य स्वागत किया। पूर्णागिरी धर्मशाला में सभी कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई। साहनी परिवार ने रविवार सुबह कांवड़ियों को भंडारे का आयोजन किया। भोजन उपरांत सभी कांवड़ियों को विदा कर दिया। इस अवसर पर फर्रूखाबाद से आए गनेश चंद्र प्रधान, आजमगढ़ के लटूरी लाल, महावीर प्रसाद यादव, हरीश यादव, अनमोल, विशुन दयाल, ओमकार, राहुल जाटव, गौतम शाक्य, उमेश श्रीवास्तव, ललित कश्यप, बलवीर, गिरवर, रघुवर, रघुवर, लक्ष्मन, सुमित, संगम जाटव, सचिन, अनूप श्रीवास्तव, देवेन्द्र कश्यप, मनोहर कश्यप, आमोद आदि कांवड़िये मौजूद रहे।