संविलियन विद्यालय बंजरिया में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में शिक्षा के नवाचार पर हुई चर्चा, ब्लाक प्रमुख ने किया इंटरलॉकिंग का उदघाटन, शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला
बिसौली। संविलयन विद्यालय बंजरिया में इंटरलाकिंग के उदघाटन के साथ साथ शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी में निपुण भारत, अपार आईडी, ड्राप आऊट बच्चों आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की हुई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत, देशभक्ति गीत आदि आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आसफपुर ओम किशन ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि बंजरिया विद्यालय के विकास हेतु मेरा पूरा सहयोग रहेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी आसफपुर प्रेम सुख गंगवार ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें तथा डीवीटी की धनराशि का उपयोग ड्रेस, बैग, जूता, मोजा, स्वेटर, कापी आदि क्रय करने में करें और शीघ्र अपार आईडी बनवायें। प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय में संचालित शासन की योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाध्यापक पूनम लता सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान भूरी देवी, महावीर गिरि, रामबेटी, सुचिका वार्ष्णेय, रचना, सरस्वती, सरोज कुमारी, नेहा रानी, प्रतिभा, माला देवी, वीर सिंह, देवपाल, पप्पू, नन्हें, मोहिनी, अवधेश, नीतू, जलधारा, गुड्डो, रूपवती , रामदेई, माया देवी आदि स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे।