खुशखबरी 😊 बिजली संविदा कर्मचारियों ने एकता के जरिए हासिल की बड़ी जीत !! अब हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों की होगी वापसी, अभी अभी मध्यांचल के एमडी ने कर्मचारी नेताओं से बातचीत के बाद जारी किया आदेश


लखनऊ। नौकरी से हटाए गए बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए यह खुशखबरी है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विकास चंद्र अग्रवाल ने बरेली मंडल समेत सभी जिलों के अधीक्षण अभियंताओं पत्र जारी कर सभी निकाले गये कार्मिकों को यथास्थिति बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं। एमडी श्री अग्रवाल ने उक्त आदेश विद्युत संविदा कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद संगठन के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के बाद जारी किए। उक्त आदेश में सभी एसई को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यदाई संस्थाएं नए कर्मचारी न रखने पाएं। प्रदर्शन को सफलता अर्जित कराने में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के डॉ.सतीश, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे, मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव, मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति, मध्यांचल उपाध्यक्ष मुकेश कठेरिया, बदायूं जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह सहित 19 जिलों के लगभग 10000 से अधिक संविदा कर्मचारी सत्याग्रह में मौजूद रहे प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, धीरेन्द्र सिंह आदि का प्रमुख योगदान रहा।