Featured
मनोज गुप्ता ने धुरंधरों को पछाड़ा….भाजपा नगर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया दोबारा…… “बदायूं -दिल्ली” की चमक पर ‘देशी चमक’ रही हावी
बिसौली। तमाम उठापटक और कयासों के बीच मनोज गुप्ता लगातार दूसरी बार भाजपा नगर बन गये हैं। पार्टी की अन्दरुनी राजनीति के बावजूद श्री गुप्ता ने शांत रहकर विरोधियों को आईना दिखाया है।