चेयरमैन अबरार अहमद को समाजसेवा में योगदान को लेकर बरेली में मिला सम्मान तो झूम उठे समर्थक, पालिकाध्यक्ष बोले यह बिसौली की जनता का है सम्मान
बजरुल मलिक की रिपोर्ट
बिसौली। विकास पुरुष के नाम से मशहूर चेयरमैन अबरार अहमद को बरेली में सम्मानित किया गया तो उनके समर्थकों की खुशी का ठिकाना न रहा। श्री अहमद को समाजसेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली संस्था इंटलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की जानिब से उनके समाज के प्रति विशेष कार्यों व लगातार तीसरी बार पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए सम्मान दिया गया। संस्था के अध्यक्ष डा. फाजिल ने चेयरमैन अबरार अहमद को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार पालिकाध्यक्ष चुना जाना श्री अहमद की समाजसेवा का पुख्ता प्रमाण है। संस्था अध्यक्ष ने श्री अहमद की सादगी के बारे में मंच से बोला तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं। चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा कि यह सम्मान उनका अकेले नहीं बल्कि बिसौली की जनता का सम्मान है।