
लखनऊ में गमला लूट कांड के बाद बदायूं में भी हुई “गन्ना लूट”…. लखनऊ के बाद एक बार फिर से बदायूं में दिखीं असामाजिक लोगों की बेहूदा हरकतें
बदायूं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद गमले उठाकर ले जाने वाले वाशिंदों की वीडियो वायरल होने के बाद जहां तहजीबों के शहर लखनऊ को शर्मिंदा होना पड़ा था वहीं ऐसा ही मामला शुक्रवार को बदायूं के उसावां में भी देखने को मिला। यहां उसावां थाने के बाहर खड़े सीज हुए ट्रक से दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों द्वारा गन्ना भरकर ले जाने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में थाने के खड़े ट्रक से लोग शोर मचाते हुए गन्ने की लूट करते नजर आ रहे हैं लेकिन कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं दिखा। यहां बता दें कि बीते दिन ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने उक्त ट्रक को पकड़कर थाने के बाहर खड़ा करवा दिया। हांलाकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते।








