न्यूज पोर्टल अब नए अंदाज में

ओटीएस योजना के दौरान बड़े बकाएदारों और विद्युत चोरों पर विभागीय कार्यवाही, बिसौली जेई मियां कुरैशी से विद्युत चोर और दलाल परेशान

बिसौली। जहां एक ओर विद्युत विभाग की ओटीएस योजना भयंकर शीतलहर में दम तोड़ती नजर आ रही है वहीं विभाग को समर्पित अवर अभियंता बिसौली मियां कुरैशी बड़े बकाएदारों और चोरी से बिजली चलाने वालों की नाक में नकेल डाल रहे हैं। यह कोई *बटरिंग* नहीं बल्कि एक सच्चाई है जो दलालों को कतई हजम नहीं होगी। शनिवार को जेई मियां कुरैशी के नेतृत्व में टीम ने मोहल्ला गदरपुरा में 25 बड़े बकाएदारों के डिस्कनेक्शन किए। इस दौरान बकाएदारों में अफरा तफरी का माहौल नजर आया। टीम में टीजीटू कमलेश कुमार, अनिल यादव, विकास, संगम चौहान, रोमेश पाठक, सज्जी, राजू आदि विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।

Categories:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *