न्यूज पोर्टल अब नए अंदाज में

सच है तो मानना पड़ेगा 😊 घनघोर कलियुग में 65 साल के श्रवण कुमार !! 92 वर्ष की मां को खुद बैल बनकर बैलगाड़ी से ले जा रहा महाकुंभ स्नान कराने

कलयुग के 65 साल के श्रवण कुमार !!
मुजफ्फरनगर से बुलंदशहर, कासगंज, एटा होते हुए 65 वर्षीय चौधरी सुदेश पाल मलिक अपनी 92 साल की मां यगवीरी को बैलगाड़ी खुद खींचकर महाकुंभ ले जा रहे हैं।

13 दिनों में यात्रा पूरी होने के बाद वे प्रयागराज में गंगा स्नान करेंगे।
25 साल पहले चौधरी सुदेश पाल मलिक के घुटने खराब हो गए थे। सुदेश पाल बोले मेरी मां के आशीर्वाद से ठीक हुए हैं मेरे घुटने।
बैलगाड़ी में माता को बिठा सुदैश स्वयं ही खींचकर ले प्रयागराज महाकुंभ ले जा रहे हैं।

Categories:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *