बिसौली। आजमगढ़ से सपा सांसद और लोकसभा में मुख्य सचेतक धर्मेंद्र यादव गुरुवार 27 फरवरी को आसफपुर क्षेत्र के गांव श्यामपुर में किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान श्री यादव गोमती करन कोल्ड स्टोरेज श्यामपुर का शुभारंभ भी करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजराज सिंह यादव ने बताया कि किसान सम्मेलन के आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। राहुल यादव भीष्म ने बताया कि सम्मेलन के पश्चात सांसद धर्मेंद्र यादव गोमती करन कोल्ड स्टोरेज का उदघाटन करेंगे।

प्रातिक्रिया दे