Featured
नियुक्ति पत्र मिले… तो खिले… बेरोजगार युवाओं के चेहरे, डा. मदनमोहन वार्ष्णेय ने रोजगार मेले में 96 बेरोजगार युवक युवतियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, परवेज खान ने जताया सभी का आभार

बिसौली। डीआरए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वृहद रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिलते ही बेरोजगार युवक युवतियों के चेहरे खिल उठे। जेव पर्यवेक्षक मनोज कुमार और प्राचार्य डा. पीके वार्ष्णेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कैरियर एवं काउंसलिंग प्रकोष्ठ प्रभारी डा. एम एम वार्ष्णेय ने बताया कि मेले में कुल 257 बेरोजगार युवाओं ने शिरकत की। नोयडा, गाजियाबाद, कानपुर, बरेली सहित विभिन्न महानगरों से बारह कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। जिला सेवायोजन कार्यालय से पधारे परवेज खान ने बताया कि इस दौरान कुल 96 बेरोजगार युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। कार्यक्रम में डा. सपना भारती, डा. पारूल रस्तोगी, डा. सीमा रानी, डा. दीपक, हरपाल दिवाकर, संजय आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।