Happy Republic Day
Featured

भूमाफियाओं व तंत्र से आजिज आकर मोबाइल टावर पर चढ़ा पूर्व सभासद, पुलिस और प्रशासन के पसीने छूटे

तंत्र से आजिज आकर पूर्व_सभासद मोबाइल टावर पर चढ़ा
#बिसौली_बदायूं
। (मुकेश वशिष्ठ)जहां एक ओर योगी सरकार भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु तमाम दावे कर रही है वहीं लचर प्रशासनिक तंत्र से आजिज आकर पूर्व सभासद मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और खुदकुशी की धमकी देने लगा। लगभग तीन घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चला। एसडीएम राशि कृष्णा और कोतवाल हरेंद्र सिंह की भारी मशक्कत के बाद पूर्व सभासद नीचे उतरा। पूर्व पालिका सदस्य ने वजीरगंज के कथित भाजपाई दबंग नेताओं पर जमीन हथियाने का आरोप लगाया। यही नहीं स्थानीय प्रशासन और वजीरगंज थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाए। इस दौरान हाइवे पर जाम लगा रहा। एसडीएम राशि कृष्णा ने कमेटी गठित कर मामले का निबटारा करने का आश्वासन दिया है।
पूरा मामला नगर के वार्ड 5 के पूर्व सभासद विजय कोली से जुड़ा है। विजय ने चार साल पहले कस्बा वजीरगंज के समीप एक जमीन खरीदी। भूमि को आकृषि भूमि भी घोषित करा लिया गया। बताते हैं कि विजय कोली ने कई बार इस जमीन पर निर्माण करना चाहा लेकिन वजीरगंज के दो दबंग कथित भाजपा नेताओं ने इसका जमकर विरोध किया। आरोप है कि वजीरगंज थाना पुलिस ने भी दबंग भूमाफियाओं का साथ देते हुए मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। परेशान होकर विजय कोली ने उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही बस, कागज़ी कार्यवाही होकर ही रह गई।
तंत्र और दबंग भूमाफियाओं से परेशान होकर पूर्व सभासद विजय कोली सोमवार दोपहर लगभग एक बजे एम एफ हाईवे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप स्थित टॉवर पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूर्व सभासद को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन विजय कोली एसडीएम के मौके पर आने की बात पर अड़े रहे।
करीब एक घंटे बाद एसडीएम राशि कृष्णा मौके पर पहुंची। उन्होंने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया लेकिन विजय कोली तत्काल जमीन पर कब्जा दिलाने और दबंग नेताओं पर कार्यवाही करने की बात पर अड़ा रहा। एक घंटे असफल प्रयास के बाद एसडीएम लौट आईंं लेकिन कोतवाल हरेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार निरंजन सिंह मौके पर ही रहे। इस दौरान विजय कोली के परिजन भी मौके पर आ गए। सभी ने नीचे उतरने का अनुरोध किया। तीन घंटे की भारी मशक्कत के बाद विजय कोली नीचे उतर आए। कोतवाल हरेंद्र सिंह उन्हें तहसील परिसर ले गए। जहां एसडीएम राशि कृष्णा ने पूर्व सभासद से इस मामले को निबटाने के लिए कमेटी गठित करने की बात की। कहा कि उन्हें न्याय मिलेगा।
इस तीन घंटे के दौरान हाइवे पर जाम रहा। भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। वहां मौजूद हर शख्स विजय कोली को समर्थन देता नजर आया।


आखिर कब तक रहेगा #भूमाफियाओं का #आतंक


सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक लोग दबंग भूमाफियाओं का शिकार बनते रहेंगे। ऐसी कौन सी वजह है जो प्रशासन इन भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने से कतराता है। यहां बता दें कि नगर बिसौली में भी कई भूमाफिया सत्ताधारी दल के सफेदपोशों के संरक्षण में दिन दूनी रात चौगुनी धांधलेबाजी में लिप्त हैं। कहीं कहीं तो भूमाफिया आपस में ही उलझकर दुश्मन बन जाते हैं।

Show More

मुकेश वशिष्ठ

नव अमर भारत न्यूज में आपका स्वागत है🙏🏻 देश विदेश के समाचार - संपादक लेख पढ़ने के लिए पेश है आपका अपना न्यूज वेबसाइट धन्यवाद मुकेश वशिष्ठ

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button