अपने घर तक सड़क बनवाकर कथित नेताजी ने दिखाई “नेतागिरी!!, गुस्साए मोहल्ले के वाशिंदों ने किया प्रदर्शन. ….फिर क्या हुआ! !…

नेताजी ने अपने घर तक बनवा ली सड़क, आगे नहीं बनने दी !!
मोहल्ले के वाशिंदों ने जमकर काटा हंगामा, कद्दावर नेता के आवास पर किया प्रदर्शन
सहसवान। नगर के मोहल्ला अकबराबाद में भाजपा के कथित नेताजी पर मोहल्ले की ही एक सड़क निर्माण में दखलंदाजी का आरोप लगा है। मंगलवार को दर्जनों मोहल्लेवासी भाजपा नेता अनुज माहेश्वरी के आवास स्थित कार्यालय पर पहुंच गए। एक कथित भाजपा नेता पर सड़क न डालने देने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा काटा। जानकारी के मुताबिक अकबराबाद मोहल्ले की सड़क पिछले कई महीने से विवाद के चलते नहीं पड़ पा रही थी। स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद सोमवार को तहसीलदार सहसवान व प्रभारी निरीक्षक सहसवान के हस्तक्षेप के बाद सड़क बननी शुरू हो गई। लेकिन सोमवार देर रात ठेकेदार द्वारा मशीन वापिस ले जाने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा टूट पड़ा और एक भाजपा नेता पर आरोप लगा दिया कि भाजपा नेता ने अपने घर तक तो सड़क डलवा ली लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते आगे की सड़क नहीं बनने दी। जिससे स्थानीय लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच तमाम नगर के लोग पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के कार्यालय पर पहुंचे और सड़क ना पड़ने को लेकर हंगामा काटा।