पंडित रामशरण वैद्य ने क्षेत्र में जलाई शिक्षा की अलख- प्रेमस्वरूप पाठक, आरएसवीए इंटर कालेज मई-बसई के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

बिसौली। ् रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामशरण वैद्य के जन्मोत्सव पर शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया गया। छात्र-छात्राओं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वहीं विद्यालय परिवार ने हर वर्ष की भांति इस बार भी विद्यालय व समाज कल्याण के लिए यज्ञ कर कॉलेज संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामशरण वैद्य को याद किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु छात्रवृति प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामशरण वैद्य को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने क्षेत्र के लिए इस विद्यालय का निर्माण कराकर शिक्षा की अलख जगाई थी। वार्षिक उत्सव के दौरान देश भक्ति के रस में भाव विभोर होकर छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया राष्ट्र भक्ति के साथ-साथ शिक्षा व सामाजिक सुधार पर कार्यक्रम पेश किए। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। स्वच्छ भारत मिशन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं,बालश्रम अपराध,मोबाइल से बच्चों को दूर रखने आदि पर लोगों को जागरूक किया। श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। मुख्य अतिथि श्री पाठक ने कक्षा नौ की टापर छात्रा आध्या मिश्रा सहित दर्जन भर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया।
इधर विद्यालय में तीन नवीन कक्षों का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम स्वरूप पाठक, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिक डाॅ.अनुराग शर्मा और प्रबंधक अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया। प्रबंधक अखिलेश शर्मा ने कहा कि इंटर में विज्ञान विषय की मान्यता के लिए वो प्रयासरत है चूंकि हाईस्कूल के बाद विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए बाहर जाना पड़ता है।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष इन्द्रदेव त्रिवेदी, प्रधानाचार्य डाॅ.घनश्याम दास, मुनीश कुमार पाराशरी, डाॅ.प्रवीण शर्मा, अनिल पाठक, गोपाल शर्मा, नरेंद्र पाठक, नत्थूलाल शर्मा, प्रेमपाल मौर्य, दाताराम गुप्ता, अनुपम शर्मा, हरस्वरूप शर्मा, सुधाकर शर्मा,राकेश शर्मा, विश्वेष पाठक, प्रकाशवीर शर्मा, रेनू कुमारी, शिवानी, अमित पाराशरी, जय प्रकाश शर्मा, आशीष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता रामाधार शर्मा ने किया।